देहरादून(उत्तराखंड)। सोमवार को उत्तराखंड में को 243 नए कोरोना रोगी मिले, 9 संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य़ में एक्टिव केस 4,184 हैं। हेल्थ बुलेटिन में बताय़ा गय़ा कि 441
संक्रमितों का इलाज किय़ा गय़ा। राज्य़ में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 91.38% है।
कुल पहचान में आए 68,458 संक्रमितों में से 62,555 स्वस्थ भी हो चुके हैं। आज 7,390 सेंपल नेगेटिव मिले, 6475 सेंपल जांच के लिए भेजे गए। वहीं अब तक 11 लाख 14 हजार 991 सेंपल नेगेटिव हो चुके हैं। 10,066 सेंपलों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। 603 संक्रमित स्वस्थ होकर राज्य़ से बाहर जा चुके हैं, अब तक राज्य भर में 1,116 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।